जयपुर,,बाल दिवस के अवसर पर मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल नाहरी का नाका जयपुर के बच्चों में अजीब ख़ुशी देखी गई, वे खुद ही अपने प्रोग्राम का संचालन कर रहे थे यह देख स्कूली छात्राओं-छात्रों के साथ सभी टीचर्स मंत्रमुग्ध हो गए इस अवसर पर बच्चों ने बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाता है, विषय पर बहुत ही प्यारा सन्देश दिया। बाल कलाकारों के रूप में बच्चे अलग अलग ड्रेसेस में सज-संवर कर भी आये। यही नहीं आज बच्चों को टीचर बनकर, अपने से छोटी कक्षा के बच्चों को पढाने का अवसर भी दिया, जिसमें सीनियर बच्चे, अपनी जूनियर क्लास में टीचर एक्शन में नज़र आये। बच्चों ने अपनी मधुर जुबान में हास्य कविताएं, कहानी, पढ़ाई से सम्बंधित काफी जानकारियां एक दूसरे के समक्ष रखी स्कूल के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने भी पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सम्बोधित किया