जयपुर पुलिस ने मकान के ताले तोड़ कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। ये स्मैक व नशा करने के आदी है। सूने रास्ते पर लोगों से मारपीट कर लूट की वारदात करते है। सूने मकानों को टारगेट कर चोरी करते है। चोरी के सामानों को भी सस्ते दामों पर बेच देते है। शेरियार उर्फ शहजाद मास्टरमाइंड है। इन्होंने जयपुर में कई चोरी की वारदातें की है डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि शेरियार उर्फ शहजाद पुत्र मकबूल अहमद निवासी पतंग वालों का मोहल्ला मोमीनान मस्जिद के पास रामगंज जयपुर, रिजवान (24) पुत्र हसमत खान निवासी जियाउद्धीन कालोनी गलतागेट जयपुर, मोहम्मद फईम (26) पुत्र फरीद निवासी घोड़ा निकास रोड रामगंज जयपुर हाल किराएदार हाजी कालोनी मानपुर सडवा ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया है। इस नाबालिग बालक को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को वीरेंद्र प्रजापत पुत्र रामस्वरूप निवासी घनश्याम कालोनी, बासबदनपुरा गलतागेट जयपुर ने रिपोर्ट दी थी। उसके घर में चोर मकान की कुंडी व ताले तोड़ कर घुस गए। दो मोबाइल, जेवरात, 25 हजार रुपए व अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। गलतागेट थानाधिकारी सतीशचंद ने मामले की जांच शुरू की जांच में तीनों से पता लगा कि शेरियार साथियों को गाइड करता है। दिन में मकानों की रेकी करता है और फिर साथियों के साथ चोरी की वारदात करता है। उनसे चोरी की वारदात करवा कर सामान बेच देता है। इनके पास से एक बाइक, चोरी के दो मोबाइल फोन व अन्य चोरी हुआ सामान बरामद किया है। शेरियार के खिलाफ पहले से गलतागेट व टीपी नगर में चार मुकदमे दर्ज है।