जयपुर ,,राजा पार्क राम गली नंबर 8 मैं मकर सक्रांति के उपलक्ष पर घायल पक्षियों की सेवार्थ के लिए दिव्यांश जन सेवा संस्थान व पेट पैराडाइज की ओर से बर्ड कैंप का आयोजन किया गया जिस में आए हुए घायल पक्षियों का उपचार उनके लिए मुहैया कराया गया पतंगबाजी व मांझी  कट के गिरे हुए पक्षियों का उपचार किया गया संथापिका हिना वाधवानी कहा की,पतंगे म्यूजिक डांस तिल के लड्डू छत पर बजते डीजे सभी को पसंद आते हैं बस थोड़ा वक्त उन पक्षियों के लिए निकालें जो आपके पतंग के मांझी से कटकर जमीन पर गिर जाते हैं आसमान पक्षियों के लिए है ना कि पतंगों के लिए अपने शौक के लिए पक्षियों का ख्याल रखिए उनकी जान ना ले अगर कोई ऐसा पक्षी आपकी नजर में आता है जो जमीन पर पड़ा तड़प रहा है उसका हम इंतजार कर रहे हैं कृपा कर हम तक पहुंचाएं ताकि उसकी जान बचा आइए जीव दया कार्य में सहयोगी बने आप भी जुड़े लावारिस दुर्घटनाग्रस्त घायल व बीमार परिंदों की सेवा के इस परम पुनीत कार्य से यह पक्षियों के लिए चिकित्सा भोजन आवाज सहित समस्त सुविधाएं निशुल्क प्रदान की रही है कोई भी घायल या बीमार पक्षी मिले तो उसे पक्षी चिकित्सालय में पहुंचा कर उसकी प्राण की रक्षा करें अथवा श्रमदान ऐसा मैदान के लिए स्वयंसेवक के रूप में पधार कर इस पुनीत कार्य में सहयोगी बने l Dr. अमित कुमार B.v.sc. and Medical mvsc (vet. medicine) B.V.Se(vet. surgery and Radiology)  दिव्यांशी जन सेवा संस्थान संस्थापिका ने दिल से आभार प्रकट करती है  जिन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अपना समय संस्था को दिया