जयपुर,,जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में रेप का मामला दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस जयपुर पहुंची। यहां रोहित के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस ने बडौ़दिया बस्ती स्थित उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने निजी आवास पर पोस्टर चस्पा कर 18 मई को रोहित जोशी को दिल्ली में अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि रोहित जोशी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जयपुर में डेरा डाला और रोहित के बारे में जानकारी जुटाई। गौरतलब है कि जयपुर की एक युवती ने मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दुष्कर्म शारीरिक प्रताड़ना सहित कई मामलों को लेकर दिल्ली के सदर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद पहले जहां इस मामले में जीरो एफआई आर दर्ज की गई थी तो भी वह बाद में दिल्ली पुलिस ने खुद इस मामले की जांच शुरू की है और उसके बाद आज इस मामले में कार्रवाई करने जयपुर पहुंची थी रोहित से पूछताछ के लिए टीम का गठन दिल्ली पुलिस की एसआई शर्मिला यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम रोहित से पूछताछ के लिए गई हुई है। टीम ने जयपुर पहुंचकर महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की। बताया जा रहा है कि रोहित को पकड़ने के लिए अलग अलग जगह भी गई, लेकिन रोहित का पता नहीं चल पाया। उधर पीड़िता का कहना है कि जयपुर में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से उसे दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी। पीड़िता ने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस उसे न्याय दिलवाने में पूरी मदद करेगी।