राजस्थान,,झुंझुनूं/खेतड़ी. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत अब फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है स्वामी विवेकानंद का सपना अब साकार हो रहा है, जो परिकल्पना की थी वह जमीनी हकीकत बन रही है। पूरी दुनिया में ऐसा कोई श्रेष्ठ संस्थान नहीं है जो भारतीय दिमाग पर आश्रित नहीं हो दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनियों में चले जाइए, शीर्ष पर भारतीय ही मिलेगा उप राष्ट्रपति धनखड़ ने शनिवार को खेतड़ी के पोलो मैदान से स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का शुभारंभ किया समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के युवाओं को अपनी शक्ति दिखाने के अवसर मिल रहे हैं भारत ने वह स्थान प्राप्त किया है, जो देश-दुनिया में किसी को नहीं हैं पूरा विश्व एक संकट को झेल रहा है भारत अकेला ऐसा देश है जिसने दुनिया को एक रास्ता दिखाया है सभी धर्मों के सभी देशों के सताए लोगों को भारत में आश्रय मिलता है हमने आक्रमण बर्दाश्त किए हैं हमारी संस्कृति पर कुठाराघात देखा है लेकिन हमने किसी की एक इंच जमीन नहीं दबाई हमारी उपलब्धि को कम मत आंकिए धनखड़ ने कहा कि भारत की ताकत दुनिया में बढ़ी है और आने वाले एक दशक में तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। यह कहते हुए उन्होंने उन लोगों पर भी तंज कसा जो केंद्र की उपलब्धियों पर सवाल उठा रहे हैं धनखड़ ने कहा कि भारत की विकास यात्रा इतनी जबरदस्त है दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं, लेकिन हममें से कुछ भ्रमित लोग बिना हालात को समझे कुछ भी कहते हुए हिचक नहीं करते कोविड में जिस टीके को हिन्दुतान ने उपयोग किया कोराना को हराया उस पर भी सवाल उठाए गए मैं सभी से कहता हूं, आप आंकलन कीजिए। कोई बात है तो उजागर कीजिए, लेकिन हमारी उपलिब्धयों को कम मत आंकिए