जयपुर,,भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने चोरी की वारदात करने के मामले में दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने आमेर, करधनी, करणी विहार क्षेत्र में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से दो सोने के टॉप्स और बिना नम्बर की बाइक बरामद की हैं डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नासीर उर्फ नस्सू आजाद नगर गुणा ट्रांसपोर्ट नगर हाल गोनेर रोड खोह नागोरियान और जमील अहमद उर्फ बेवडा करीम कालोनी तलाई गोनेर रोड खोह नागोरियान का रहने वाला हैं पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि उसकी ज्वैलर्स की दुकान लोकेश ज्वैलर्स के नाम से है 7 अप्रेल को उसकी दुकान पर एक महिला और दो व्यक्ति आए और दुकान पर आकर सोने के आइटम दिखाने के लिए कहा सोने का आइटम देखते हुए वह नजर बजाकर एक जोड़ी कानों की झुमकी चुरा ले गए इस तरह पकड़े आरोपी एसीपी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में सीसीटीवी फुटेज चैक कर पुलिस ने दो बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें दबोच लिया पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह बिना नम्बर की बाइक से आभूषण की दुकान पर जाकर दुकानदार को कहते है कि हमें सोने चांदी के आभूषण चाहिए इस पर दुकानदार द्वारा आभूषण दिखाते समय वह दुकानदार को बातों में उलझाकर और ध्यान भटकाकर आभूषण चोरी कर बैग में रख लेते है और दुकानदार को कहते है कि हमें आभूषण नहीं लेना है वारदात को बाद आरोपी गलियों से शहर के बाहर निकल जाते है इस पूरे मामले में कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही