पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)
अलवर – ब्रह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया आज दिनाक 9 अप्रेल रविवार को ब्राह्मण छात्रावास में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य बनाने एवं ब्राह्मण समाज की सदस्यता में और सुधार कर मजबूत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया जिसमे ब्राह्मण समाज के काफी संगठनों से जिलेभर से आए सेकडो की संख्या में विप्र बंधुओ ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही सभी तहसील एवं वार्ड के अनुसार शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए पीले चावल वितरित कर सामाजिक बंधुओ को न्योता दिया जाना एवं अधिक से अधिक संख्या में भगवान परशुराम की शोभायात्रा में पूरे जिले के लोग शामिल हो पर विचार किया गया ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने जन्मोत्सव कार्यक्रम के विवरण सहित रूप रेखा बताई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण दीक्षित द्वारा की गई , संचालन शिवचरण कमल ने किया बैठक में लक्ष्मण प्रसाद दिक्षित, मोहन स्वरूप भारद्वाज , ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , मानवेंद्र उपाध्याय , प.मदनलाल शर्मा ,स्वदेश कपिल, प्रमोद शर्मा , हरीबाबू अवेस्थी,दीनबंधु शर्मा ,शिवचरण कमल, डॉक्टर विनोद शर्मा,महेश उपाध्याय , जगराम पहलवान , डॉक्टर गोपाल शास्त्री , डॉक्टर नितिन भाल , के पि शर्मा,रेवती दीक्षित,कमल भारद्वाज ,देवेंद्र प्रधान, राजेश शर्मा ,अंशु मिश्रा ,विशाल शर्मा,प्रीतेश शर्मा,मनीष शर्मा,ब्रजेश शर्मा,राजेश जोशी ,राजेश जोशी,लवेंद्र जैमन , रत्न डिप भारद्वाज , रामहरी शर्मा , तारा चंद शर्मा ,रोहित शर्मा ,राकेश कुमार शर्मा , नवल किशोर शर्मा , चेतन प्रकाश शर्मा , आकाश शर्मा , एसपी शर्मा ,कमल शर्मा , यश जोशी ,यक्ष जोशी , घ्रमेंद्र शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में युवा ब्राह्मण सभा , अलवर जिला युवा ब्राह्मण सभा , जिला ब्राह्मण सभा , सनातन ब्राह्मण फाउंडेशन आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे