9 अप्रेल को होने वाले चुनाव में 891 मतदाता करेंगे मतदान

 

मनोहरपुर,,कस्बे के जुगल जी मोहल्ला स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है  चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार आत्रेय एवं सुनील शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों सुरेन्द्र कुमार व्यास, नवल किशोर शर्मा  एवं मुकेश कुमार शर्मा ने नामांकन भरा था बुधवार को नामांकन वापसी के समय सुबह10:00 से  दोपहर 2:00 तक  किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस से नहीं लिया अध्यक्ष पद के चुनाव में तीन प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं मतदान का कार्य 9 अप्रैल को सुबह 10:00 से 4:00 तक होगा  उसके पश्चात मतगणना होगी। इसमें सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले को  विजेता घोषित किया  जाएगा