जयपुर,,, में नाबालिग से रेप के आरोपी युवक को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने शनिवार शाम अरेस्ट किया है वह बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर से भगा ले गया था किडनैप कर आरोपी परिचित ने नाबालिग से रेप किया। पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ निकाला तो आरोपी फरार हो गया डेढ़ साल से फरार आरोपी आखिरकार शनिवार शाम पकड़ा गया फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।एडि. डीसीपी सुमन चौधरी ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में आरोपी नरेन्द्र महावर (24) पुत्र नवरतन महावर निवासी परशरामपुरी आमेर रोड को अरेस्ट किया गया है वह पिछले डेढ़ साल से पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। SHO (ब्रह्मपुरी) राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी नरेन्द्र को प्रतापगढ़ अलवर से पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही हैबहला-फुसलाकर किया किडनैप 1 सितम्बर 2021 को एक व्यक्ति ने ब्रह्मपुरी थाने में 17 साल की बेटी की किडनेपिंग का मामला दर्ज करवाया था पुलिस टीमें नाबालिग की तलाश में जुट गई पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ निकाला घर से बहला-फुसलाकर किडनैप करने वाला आरोपी नरेन्द्र फरार हो गया। आरोपी परिचित नरेन्द्र ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर रेप किया था पुलिस ने रेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी