पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )

बेटी का किया कन्यादान, बच्चियों को दिए शादी में पहनने वाले कपड़े

 

अलवर ,, नेक कमाई समूह की ओर से डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट व खान चंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को इस बार नवाचार किया गया जिसमें एक बेटी को कन्यादान कार्यक्रम में शादी के लिए घरेलू सामान दिया गया। इस कार्यक्रम में कच्ची बस्तियों की छोटी बेटियों को तिलक लगाकर उन्हें पार्टी वियर कपड़े प्रदान किए गए जो फ्रॉक ओर गाउन आदि थे यह कपड़े उनकी नाप से मंगवाए गए गए जिन्हें छोटी बच्चियों ने देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। दाउदपुर में संचालित डॉ. गोपाल रॉय चौधरी आत्मविश्वास केन्द्र सिलाई सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में एक बेटी को तत्काल कन्यादान का सामान दिया गया। इस बेटी का विवाह 25 मई को है जिसके परिवार के पास पूरा सामान नहीं होने की सूचना सुबह ही मिली और 3 घंटे में सामान एकत्रित कर परिवार को सौंप दिया गया कार्यक्रम के मुखय अतिथि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. सत्यभान यादव थे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी और संरक्षक दौलत राम हजरती ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सबजी मंडी आढ़ती यूनियन के महासचिव सौरभ कालरा, समाजसेवी पुरुषोतम मनचंदा थे कार्यक्रम में सिलाई केन्द्र संचालिका जगमीत कौर,ख्मीनू गोयल  और सुरेन्द्र कौर का सेवाओं के लिए सममानित किया गया कार्यक्रम का ंसचालन गुरप्रीत सिंह निकका ने किया इस अवसर पर कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने आभार जताया 96 वां कन्यादान-नेक कमाई समूह की ओर से रविवार को 96 वां कन्यादान किया गया इसमें बेटी ओर उसके परिजनों की पहचान को गुप्त रखकर घरेलू सामान और राशन दिया जाता है। समूह की ओर से 200 शादियों में अल्प सहायता की है जो शादी वाले दिन सूचना आने पर उनके घर जाकर दी जाती है अलवर सेवा की तपोभूमि -कार्यक्रम में प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. सत्यभान यादव ने कहा कि अलवर सेवा की तपोभूमि है जिसमें यहां बहुत से संगठन सेवा भावी कार्य कर रहे हैं जिसकी पूरे प्रदेश में सीख ली जाती है संरक्षक दौलत राम हजरती ने कहा कि यहां सिलाई सीखने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिसके लिए उनका स्वयं सहायता समूह बनाया जा रहा है युवा समाजसेवी सौरभ कालरा ने कहा कि जरूरतमंदों की बेटी की शादी में कन्यादान करना सबसे बड़ा दान है जिसमें सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो. जी. डी. मेहंदीरता, अजय आनंद गोयल, मधुर अग्रवाल, सारिका गोयल, मीना तनेजा आदि उपस्थित थे संरक्षक मंजू चौधरी ने नेक कमाई समूह के कार्यों के बारे में जानकारी दी बेटियों को पार्टी के कपड़े-कार्यक्रम में  डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से अभावों में जी रही छोटी बेटियों को शादी में पहनने वाले कपड़े प्रदान किए गए जो ब्रांडेड हैं। ऐसे कपड़े बच्चों को चिन्हित कर उनको प्रदान करने के अभियान की शुरूआत की गई यह विजन ट्रस्ट की संरक्षक मंजू चौधरी का है जिनका कहना है कि अभावों में पल रहे बच्चे सामान्य कपड़े तो पहनते हैं लेकिन शादी समारोह में उनके पास कपड़ों का अभाव होता है ऐसे हमने सैकड़ों बच्चों के लिए पार्टी वियर सूट वितरित करना शुरू किया है जो उनकी नाप से दिए जाएंगे