(राजस्थान) बीसलपुर बांध का सायरन बजा साथ ही 2 गेट खोले गए बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले वहा मौजूद लोगो ने पूजा -अर्चना भी की. उसके बाद सायरन बजाया गया ताकि आस- पास के गांव के लोगो को अलर्ट किया जाये!तथा भाव क्षेत्र मे कोई ने रुके! तीन जिलों को पानी देने वाले बीसलपुर बांध मे काफी मात्रा मे पानी आ जाने के कारण 2 गेट खोले गए बीसलपुर बांध से जिला. जयपुर,अजमेर, व टोंक को पिने के पानी की सप्लाई दी जाती है!बीसलपुर बांध से अभी 6000 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है!जानकारी के अनुसार बांध के गेट खोले गए उससे पहले बांध पर कलेक्टर व जल विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे! बीसलपुर बांध का पानी बनास नदी मे पहुंच गया! सुबह बांध का लेवल करीब 315. 49 मीटर के आस-पास पहुंच चूका था!बीसलपुर बांध बीते कई सालो मे ये (छटी) बार ओवर फ्लो हो चूका है -बांध के दोनों गेट 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे. बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों के लाखो लोग पिने के पानी से अपनी प्यास भुजाते है!(राजस्थान) बीसलपुर बांध का सायरन बजा साथ ही 2 गेट खोले गए: बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले वहा मौजूद लोगो ने पूजा -अर्चना भी की. उसके बाद सायरन बजाया गया ताकि आस- पास के गांव के लोगो को अलर्ट किया जाये!तथा भाव क्षेत्र मे कोई ने रुके! तीन जिलों को पानी देने वाले बीसलपुर बांध मे काफी मात्रा मे पानी आ जाने के कारण 2 गेट खोले गए बीसलपुर बांध से जिला. जयपुर,अजमेर, व टोंक को पिने के पानी की सप्लाई दी जाती है!बीसलपुर बांध से अभी 6000 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है!जानकारी के अनुसार बांध के गेट खोले गए उससे पहले बांध पर कलेक्टर व जल विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे! बीसलपुर बांध का पानी बनास नदी मे पहुंच गया! सुबह बांध का लेवल करीब 315. 49 मीटर के आस-पास पहुंच चूका था!बीसलपुर बांध बीते कई सालो मे ये (छटी) बार ओवर फ्लो हो चूका है -बांध के दोनों गेट 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे. बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों के लाखो लोग पिने के पानी से अपनी प्यास भुजाते है!