दौसा जिला,, महवा आदम परोपकार संस्थान (एपीएस )की ओर से दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांगानेर जयपुर एवं करौली जिले के भैंसा क्षेत्र में बिना दहेज के निकाह हुआ। इस पर एपीएस टीम के पदाधिकारियों ने टीम के प्रमुख एफ आर शाह के नेतृत्व में जयपुर एवं करौली क्षेत्र में पहुंचकर दूल्हे सहित परिजनों का अभिनंदन किया। जयपुर के सांगानेर में एहसान रजा पुत्र अब्दुल रज्जाक शाह का नसरीन बानों पुत्री अब्दुल रज्जाक निवासी नाहर गढ बारां तथा मो आबिद पुत्र जुम्मा शाह का शाहिनी रजवी पुत्री रफीक खान निवासी नायला जयपुर के साथ बिना दहेज निकाह हुआ। इस पर टीम के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस पर लोगो ने एपीएस प्रमुख शाह सहित अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। तथा दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। वहीं याकुब अली पुत्र अब्दुल अजीज भैंसा का निकाह शबनम बानों पुत्री खलील अहमद बालाघाट के साथ बिना दहेज के निकाह हुआ। टीम ने यहां भी दूल्हे एवं परिजनों का माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर एवं प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया। इस दौरान शाह ने कहा कि बिना दहेज लिए शादी करना पुनित कार्य है। हम सभी को अभियान से जुडना चाहिए। तथा दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। दहेज नारी का अपमान है, सम्मान नहीं, दहेज लेना एक भीख लेने के समान है हम बेटा वाले इसके मुख्य गुनाहगार है दहेज के खिलाफ एपीएस अभियान टीम की सभी से अपील दहेज लेना ओर देना बन्द करे