मोहम्मद हनीफ ( संवाददाता शाहपुरा )

शाहपुरा -कस्बे के पुलिस थाने के पीछे स्थित श्याम मंदिर से श्री श्याम सेवा समिति के सानिध्य में शुक्रवार को श्याम पद यात्रियों को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसादअजमेरी ने बाबा श्याम की विधिवत पूजा अर्चना व आरती उतारने के बाद हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि श्याम पदयात्री हाथों में निशान लेकर डीजे की धुनों पर नाचते -झुमते चलकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ चल रहे थे जिनका रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया इस दौरान मंदिर कमेटी के संचालक शंकर लाल सैनी, सलाहकार रोहिताश यादव, संस्थापक रामेश्वर प्रसाद यादव व्यवस्थापक जय दयाल पलसानिया, भगवान सहाय कूकडेला, सीताराम सैनी सहित श्याम मंदिर कमिटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे