हरसहाय चौधरी (संवाददाता जमवारामगढ़)
जयपुर,, के जमवारामगढ़ आजादी की पिक्चर पर भी वर्षगांठ पर रविवार 14 अगस्त को सरपंच बाबूलाल मीणा एवं भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा के नेतृत्व में चिलपली मोड (धोला) से बाइक तिरंगा रैली आयोजित हुई रैली में युवा एवं बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए हुए देश भक्ति गानों का जयघोष करते चिलपली मोड़ से ताला जयचंदपुरा होते हुए गठवाड़ी पुराना बस स्टैंड पर जाकर रैली का समापन किया तिरंगा रैली में जमवारामगढ़ भाजपा नेता बाबूलाल मीणा, महेंद्र पाल मीणा, सुनीता मीणा राजपुर वास साधु राम राठी, अशोक शर्मा बोबाड़ी जमवारामगढ़ उत्तर
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल गुर्जर पंचायत समिति सदस्य दीपक शर्मा, अंकित कुमार शर्मा, नमो नमो मोर्चा जिला अध्यक्ष हरसहाय चौधरी, बद्रीनारायण मीणा, अजय लाटा ,रामजी लाल भामुं, फूलचंद भामुं, विनोद मीणा, मुकेश जाट गठवाड़ी सुमन भट्ट ,राहुल गुर्जर धोला, राम सिंह यादव ,मुकेश खोरवाल, महेश चंद खोरवाल केला का बास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे रैली में जमवारामगढ़ सीओ शिवकुमार भारद्वाज रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल, उप निरीक्षक कबूल सिंह पुलिस जाब्ते के साथ संपूर्ण रास्ते तिरंगा रैली के साथ समापन तक मौजूद थे