जयपुर,,माणक चौक थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख 78 हजार रुपए बरामद किए है पुलिस ने परिवादी के जरिए बदमाशों को मीटिंग के लिए बुलाया चाय नाश्ता के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे दिखाए तो बदमाशों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 19 सितंबर को नारायण सिंह सर्किल, मोतीडूंगरी निवासी सचिन बच्छावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि उनकी दूल्हा हाउस बापू बाजार में संपत सचिन साडीज नाम से शोरूम है। 18 सिंतबर को वह शोरूम बंद करके घर चले गए। सुबह आए तो ताला टूटा हुआ था और गल्ले से दस लाख रुपए चोरी हो चुके थे चोरी होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था पुलिस ने चोरी के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया पुलिस ने इस मामले में रामगढ़ रोड ब्रह्मपुरी निवासी राशिद कुरैशी और चार दरवाजा सुभाष चौक निवासी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की रकम 9 लाख 78 हजार रुपए बरामद कर लिए पुलिस ने बताया कि आरोपी राशिद कुरैशी परिवादी की फर्म पर जॉब वर्क करता है  साड़िया लेने और देने फर्म पर आता जाता रहता है अभियुक्त के दो सगे भाई अलीम कुरैशी और जमील कुरैशी भी पिछले बीस साल से परिवादी की फर्म पर ही जॉब वर्क करते है अभियुक्तों को मालूम था कि परिवादी दिन भर के कलेक्शन के रुपए ऑफिस में रखी टेबिल की दराज में ही रखकर घर जाता है आरोपियों ने इलेक्ट्रोनिक कटर की मदद से दुकानों के आठ ताले काटकर वारदात को अंजाम दिया इस तरह फसाया जाल में परिवादी सचिन बच्चात ने वारदात खोलने में पुलिस का काफी सहयोग किया प्लान के मुताबिक परिवादी ने फर्म पर जॉब वर्क करने वाले सभी वैडर्स को शोरूम पर जॉब वर्क की नई रेट तय करने की मीटिंग के बहाने बुलाया जहां पर अभियुक्त राशिद कुरैशी भी बड़े आत्मविश्वास के साथ आया तथा मीटिंग में भाग लिया इत्मीनान के साथ अन्य साथी वैडर्स के साथ चाय नाश्ता किया अभियुक्त को परिवादी के समक्ष ही सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो अभियुक्त ने अपने दोस्त अरबाज के साथ वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए हुए 9 लाख 78 हजार रुपए और इलेक्ट्रोनिक कटर बरामद कर लिया