जयपुर,,पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे को शातिर बदमाशों को जवाहर सर्किल में दबोच लिया पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमराज मेघवंशी द्वारकापुरी प्रताप नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमराज मूलतः अजमेर का रहने वाला है जो जयपुर में प्रताप नगर में रहकर जयपुर शहर में टैक्सी गाड़ी चलाने का काम करता है आरोपी हेमराज का पुश्तैनी सम्पत्ति को लेकर परिवार वालों से विवाद चल रहा था दूसरा आरोपी मोनू उर्फ प्रिंस प्रताप नगर का रहने वाला हैं बीस हजार रुपए में ली थी पिस्टल गिरफ्तार आरोपी हेमराज और मोनू उर्फ प्रिंस मानसरोवर जयपुर में किराए के मकान में आमने सामने निवास करते थे इसी दौरान आरोपित हेमराज और मोनू उर्फ प्रिंस की गहरी मित्रता हो गई और साथ रहकर नशा करने लग गए पुश्तैनी सम्पत्ति का विवाद होने के कारण आरोपित हेमराज ने अवैध हथियार मोनू उर्फ प्रिंस से बीस हजार रुपए में एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस खरीदा हेमराज ने पूछताछ में बताया कि मोनू उर्फ प्रिं प्रताप नगर जयपुर स्थित किसी रेस्टोरेंट होटल में काम करता हैं आरोपियों के ब्जे से अवैध हथियार और अन्य वारदात खुलने की संभावना है पुलिस उनसे पूछतछ कर रही है इसी पूरी कार्रवाई में सीएसटी से कांस्टेबल राजकुमार माण्डिया की अहम भूमिका रही हैं