जितेंद्र वर्मा ( संवाददाता जयपुर )
जयपुर,, दिनांक 21 फरवरी 2023 फुलेरा दूज को राजस्थान भृगुवंशी ब्राह्मण विवाह समिति में 17 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें करीब 8 से 10000 लोगों ने भाग लिया और युवा सेवा समिति खवारावजी का तन मन धन से बहुत ही शानदार योगदान रहा यह सूचना युवा सेवा समिति खवारावजी के कोषाध्यक्ष विजय कुमार खवारावजी ने दी।इस सम्मेलन में युवा सेवा समिति खवारावजी के अध्यक्ष जितेंद्र जी खवारावजी कोषाध्यक्ष विजय कुमार खवारावजी और महामंत्री गोविंद जी खवारावजी का सम्मेलन में बहुत ही शानदार योगदान रहा और इस सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए युवा सेवा सेवा समिति खवारावजी के सभी पदाधिकारियों ने अपने जी जान से परिश्रम किया