मनोहरपुर.,,नगर पालिका मनोहरपुर इलाके में पिछले कुछ समय से  बंदरों का आतंक  फिर से शुरू हो गया है कस्बे में बंदरों का कई टोलियां नजर आने लगी है कस्बे वासियों ने नगरपालिका प्रशासन से फिर से बंदर पकड़ने की मांग की है बंदरों की टोली ने कस्बे के तोपचिवाड़ा में छत पर खड़ी एक महिला पर आक्रमण करके उसे नीचे गिरा दिया जिससे वह चोटिल हो गई महिला का निम्स अस्पताल में उपचार जारी है पीड़िता का पुत्र मोहम्मद अकरम ने बताया कि  उनकी माता शकीला बानो पत्नी मोहम्मद असलम निवासी तोपचिवाड़ा शुक्रवार को अपने मकान की छत पर टहल रही थी इस दौरान 20 से 25 से बंदरों का समूह अचानक छत पर आ जाता है ।जैसे ही शकीला बानो उनसे बचकर नीचे जाने के लिए सीढ़ियों की और उतरने लगी तो बंदरों के समूह  ने उन पर आक्रमण कर दिया। जिससे वह सीढीयों से लुढ़कते हुई नीचे गिर गई। जिससे वह जोर-जोर से चीखने लग गई चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर में आ गए उन्होंने बंदरों को भगाया इस दौरान वह कई जगह से चोटिल हो गई  उसको निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया  जहां जांच करवाने पर दाएं हाथ की कोहनी के दो हड्डियां टूटी होने के साथ ही अन्य जगह भी चोट आई थी हड्डियों को जोड़ने के लिए सोमवार को ऑपरेशन किया गया। वहीं अन्य जगह भी चोट आई हैं ।इससे पूरा परिवार परेशान है।(निस.) महिला बुजुर्गों छोटे बच्चों का छत पर जाना हुआ दुभर नगर पालिका प्रशासन ने बंदरों का टेंडर करके मथुरा की टोली से बंदर पकड़वाएं गए थे लेकिन पूरे बंदर पकड़े जाने से पहले ही ठेकेदार चला गया जिससे अब कस्बे में फिर से विभिन्न इलाकों में बंदरों का समूह नजर आने लगा है जिनकी धमाचौकड़ी से आमजन परेशानी में है बुजुर्गों, महिलाओं व छोटे बच्चों का मकान की छत पर आ जाना दूभर हो गया है  जैसे ही मकानों का कोई कमरा ,रसोई बिना ताला लगाएं रह जाती है तो बंदरों की टोली कमरों कि सांकल (कुंदी)को खोलकर इसमें घुसकर  जाते हैं। ये खाने का सामान तो खाते ही है साथ ही अन्य सामान को भी तोड़ देते है जिससे कस्बे वासियों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष है