जयपुर,,जवाहर सर्किल थाना इलाके में अजीबो गरीब मामला सामने आया है प्रेमिका ने पति और अन्य के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या करवा दी पुलिस ने इस मामले में अपहरण कर हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं डीसीपी (पूर्व) करण शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को मृतक बड़ौली सवाईमाधोपुर निवासी रामप्रताप उर्फ लाली को उसकी प्रेमिका छोटी देवी और प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा एवं चार पांच व्यक्तियों ने रामप्रताप का जगतपुरा इलाके से जबरन टैक्सी गाड़ी में अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने फरार चल रहे प्रेमिका के पति वजीरपुर सवाईमाधोपुर निवासी भीम सिंह मीणा और उसकी पत्नी छोटी देवी को गिरफ्तार कर लिया इस तरह पकड़ा आरोपी आरोपियां प्रेमिका छोटी देवी अपने प्रेमी मृतक रामप्रताप उर्फ लाली के साथ गांव से भाग कर जगतपुरा जयपुर में रहने लग गई। और अपने दोनों के रहने की सूचना अपने पति और भाई को दे दी। प्रेमिका के पति भीम सिंह मीणा और भाई जगमोहन मीणा और अन्य द्वारा मृतक का जगतपुरा इलाके में जवाहर सर्किल से 21 अगस्त 2022 को रात्रि को अपहरण कर लिया। मृतक की हत्या कर उसे सूनसान जगह टोडाभीम घाटी के पास पटक दिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया