जयपुर,,प्रथम कदम फ़ाउंडेशन के द्वारा आज हिंदू नव वर्ष और नवरात्रा स्थापना पर कच्ची बस्ती पंकशाला के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया प्रथम कदम फ़ाउंडेशन ने बालिकाओं को किताबें , कलर बुक और कलर बाटे प्रथम कदम फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर डिरेक्टर पीयूष शाह और कविता पंजवानी ने बच्चों को शिक्षा की अहमियत व उसको पड़कर आगे बढ़ने के लिए  प्रोत्साहित किया  इस मौक़े पर सबको अल्पाहार कराया गया  इस मोके पर प्रियंका गोयल ( सेक्रेटेरी) प्रथम कदम फ़ाउंडेशन , सतीश अग्रवाल ( जेनरल सेक्रेटेरी ) प्रथम कदम फ़ाउंडेशन , कविता सकसेना ( समाज सेविका ), मंजु अरोरा व कच्ची बस्ती के लोग मौजूद थे