मनोहरपुर,,कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेगर बस्ती में मुख्यमंत्री नि:शुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसने पोशाक का कपड़ा पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सम्पतराम मोहनपुरिया ने की प्रधानाचार्य कानाराम बुनकर, उपप्रधानाचार्या स्नेहलता तथा स्टाफ हरिनारायण मीणा, ग्यारसीलाल यादव, राजेन्द्र , सीताराम गिरधारीलाल उपस्थित रहे मंच संचालन रामकरण मोहनपुरिया ने किया इसी प्रकार राउमावि लोचूकबास में प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता, व साधुराम यादव, कालूराम यादव, रिछपाल यादव आदि की उपस्थित में पौशाक का कपड़ा वितरित किया गया