जयपुर,, दिवाली के त्योहार के बाद गुरूवार को सरकारी कार्यालयों में फिर कामकाज शुरू हो गया है राजस्थान पुलिस मुख्यालय में भी गुरूवार को दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस मुख्यालय के परिसर में आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में डीजीपी एमएल लाठर समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम में आईपीएस, आरपीएस अधिकारियों के साथ ही अन्य कार्मिकों ने शिरकत की डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की और कर्मचारियों को मिठाईयां बांटी। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि पुलिस महकमे की मुस्तैदी से ही दीवाली का त्योहार शांतिपूर्वक रहा है। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों ने कड़ी मेहनत की हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से पुलिस के सामने कई चुनौतियां खड़ी हुई है पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधों और अपराधियों से सख्ती से निपटने की जरूरत है