सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर  परिश देशमुखने बताया कि जयपुर शहर उत्तर में दिन प्रतिदिन बढती हुई घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए जयपुर उत्तर से गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से तलवार बरामद की गई गठित पुलिस टीम-जयपुर शहर में बढती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये अलग अलग थाना क्षैत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है जिसके क्रम में जयपुर उत्तर में श्रीमती सुमन चौधरी अतिपुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर के सुपरविजन में चन्द्रसिंह रावत सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर के निर्देशन में राजवीर सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के नेतृत्व में थाने से रामकिशोर उ.नि., रामनिवास हैड कानि की टीम गठित की गई कब्जे से अवैध तलवार लेकर घूमते हुए को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तलवार बरामद की घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया है जिनके संबंध में थाना ब्रह्मपुरी द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को 01गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक कार से आरोपी के नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियक्त-अभिषेक पुत्र  राकेश जाति हरिजन उम्र 22 वर्ष निवासी म.न. 06 कृष्णा कोलोनी पानी टंकी पास