मादक पदार्थ स्मैक का नशा करते हुये मुल्जिमान अब्दुल बदुद नकवी व आमिर सोहेल उर्फ चिडिया गिरफ्तार मुल्जिमान के कब्जे से नशा करने के उपकरण जप्त

सरिता सोनी

जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि श्रीमान पुलिस
आयुक्त महोदय जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही व निगरानी हेतु श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में हरपाल सिंह उप निरीक्षक, रामलाल स.उ.नि., कानि कानाराम न. 9033, कानि प्रधान न. 9156, कानि प्रदीप न. 11108, कानि राजेश न. 8728, कानि आलोक कुमार न. 9955, महिला कानि श्रीमती लीली देवी न. 11425 की टीम गठित की
गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई एंव दौराने गश्त निगरानी बदमाशान मुल्जिम फरमान पुत्र मोहम्मद रियाज जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मकान न. 107, दर्वेश नगर, फकीरो की बडी डुंगरी आमेर रोड पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर के कब्जे से 23 ग्राम अवैध स्मैक जप्त किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पजीबद्ध किया गया।
गठित टीम द्वारा मुल्जिमान 1. अब्दुल बदुद नकवी पुत्र अब्दुल वहीद नकवी उर्फ ठेकेदार जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मकान न. 795, मौहल्ला इमाम चौक बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2.आमिर सोहेल उर्फ चिडिया पुत्र अब्दुल सलाम जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी मकान न. 134/6, मौहल्ला इच्छावतान, फिरोज बैकरी के पास, बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर को मादक पदार्थ स्मैक का सेवन करता
हुआ पाया जाने पर मुल्जिमान के कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण जप्त किया जाकर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के विरुद्ध प्रकरण पजीबद्ध किया गया। मुल्जिमान से स्मैक खरीदने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा
नशीले पदार्थ बेचने वालो व पीने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है विशेष भूमिकाः- कानि प्रदीप कुमार न. 11108, कानि प्रधान न. 9156, कानि राजेश न 8728, की विशेष भूमिका रही है।