मुल्जिम के कब्जे से चोरी की 1 स्कूटी व 2 मोटरसाईकिल व चोरी के 10 मोबाईल फोन बरामद चोरी की मोटरसाईकिल से करता था वारदात

 

जयपुर,,पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर की बड़ी कार्यवाही फैजान उर्फ फैजु पुत्र श्री इरसाद उर्फ बंबलु उम्र 20 वर्ष जाति मुसलमान (पठान) निवासी मोहल्ला सुखोई तालाब गांव पुखरायण देहात पुलिस थाना पुखरायण देहात जिला कानपुर उत्तरप्रदेश हाल नाजीम भाई का कारखाना नन्दा कोलोनी गली नं. 2 बास की पुलिया के पास पुलिस थाना गलतागेट जयपुर ने थाना हाजा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 23.11.2022 को मै व ईस्त्याक अहमद कारखाना मे समय करीब 11 बजे सो गया था मेरा मोबाईल फोन वही रखा हुआ था। सुबह तो मेरा मोबाईल फोन नहीं मिला जिसको कोई अज्ञात चोर हमारे कारखाने मे चोरी कर ले गया है। मेरा मोबाईल फोन Techno spark ke5k(h6122) है  जिसके आई.एम.ई.आई. नम्बर 358743619214029, 358743619214037 है रंग कबुतरी कलर का है  जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 443/2022 धारा 380 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया गठन पुलिस टीम का विवरणः- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस अनिल देशमुख आईपीएस के आदेशानुसार, व माल की बरामदगी एवं मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव  सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में  भगवान सहाय पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में  मुकेश कुमार  प्रधान, राजेश कुमार की टीम गठित की गई नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हरमेन्द्र सिंह उर्फ मोन्टू पुत्र गुरुमेन्द्र सिंह उम्र 20 साल निवासी गणेशपुरी कच्ची बस्ती गलतागेट जयपुर बरामद माल का विवरण- मुल्जिम के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका टेक्नो स्पार्क व अन्य 9 एनड्रोइड फोन एवं स्कूटी एक्टिवा इंजन न. JF5E-U-3031767 रंग नीला, मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न. UP15AL1082 रंग काला, मोटरसाईकिल यामाहा R15 न. RJ14DQ0410 रंग सफेद नीला को बरामद किया