सरिता सोनी

जयपुर – चोरो से चुराया गया माल बरामद
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परीस अनिल आई.पी. एस. ने बताया कि समस्त थानाधिकारियो को जिला जयपुर उत्तर में सम्पति सम्बन्धी अपराधो में अभियुक्तगण की अधिक से अधिक गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे जिस पर सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम जयपुर उत्तर के सुपरविजन एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज
जयपुर उत्तर के निर्देशन मे सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में हैड कानि. धनसीराम न. 781, हैड कानि धर्मेन्द्र न.2096, कानि.रामलाल कानि.न. 6441 , साबिर कानि.न. 5138, कानि कानाराम न. 9033 की टीम
गठित की गई। टीम द्वारा मुकदमा न. 20/2021 धारा में अभियुक्तगण 1. शमशाद खान पुत्र निजामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गांव भामोत पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर हाल किरायेदार हाजी इलियास बैग का मकान, मीणो का मौहल्ला पहाडगंज पुलिस थाना
रामगंज जयपुर उत्तर 2. आरिफ मंसुरी पुत्र इमामुद्दीन मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी फकीरो का मौहल्ला, मनोहरपुर पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण हाल किरायेदार इरफान भाई का मकान मीणो का मौहल्ला पहाडगंज पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर
को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तथा बाद अनुसंधान मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया
मुल्जिमान के कब्जे से चोरी किये गये लोहे की ऐगल बरामद की गई तथा प्रकरण संख्या 45/2021
धारा 380 आईपीसी में मुल्जिम मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल रज्जाक शाह उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी म.न.134/6 मोहल्ला इच्छावतान नुर भाई टाल वाले के पास बदनपुरा पुलिस थाना गलता गेट जयपुर उत्तर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।