पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर)
अलवर: पुरुषार्थी समाज की प्रधान संस्था जिला पुरुषार्थी समिति के चुनाव आगामी 25 दिसम्बर वार रविवार को प्रस्तावित है। इसे देखते हुए समाज में युवा चेहरा, दूरगामी सोच,कर्तव्य निष्ठ व समाज को संगठित रखने के उद्देश्य से बतौर प्रत्याक्षी कुलदीप कालरा ने आज विशाल जनसैलाब के साथ अपना नामांकन भरा। दोपहर 1 बजे होटल बेलमोंड स्थित चुनाव कार्यालय पर पूजा अर्चना के बाद गुलाबी पगड़ी पहनकर प्रत्याक्षी कुलदीप कालरा व समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए रैला आरम्भ किया जिला समिति राकेश अरोड़ा ने बताया कि ये नामांकन रैली बेलमोंड होटल से आरम्भ होकर,स्कीम 2, ओवरब्रिज,अग्रसेन चौराहा होती हुई खुदनपुरी स्थित पुरुषार्थी समुदायिक भवन पहुची, जहां चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम सैनी के समक्ष जनबल के साथ नामांकन दाखिल किया गया अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी कुलदीप कालरा ने बताया कि समाज मे गुटबाजी खत्म करना, समाज के नाम से ब्लड बैंक बनवाना, वृद्धजनों को सहायता प्रदान करने के साथ साथ युवाओं,महिलाओं व हर तबके के विकास व सहयोग पर बल देना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी बुजुर्गों के आशीर्वाद व युवा साथियो के सहयोग से पुरुषार्थी समिति ने नवीन आयामो का सृजन करेगी