स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

 

मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत छारसा स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरजमल निठारवाल सहित ग्राम वासियों का एक दल रविवार को विधायक आलोक बेनीवाल  के निवास पर पहुंचे वहां पर  उन्होंने विधायक बेनीवाल से ग्राम सेवा सहकारी समिति के विकास  को तवज्जो देने की बात कही। इस दौरान ने गए हुए प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया ।वही विधायक  आलोक बेनीवाल का भी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विधायक बेनीवाल ने अध्यक्ष सहित ग्रामवासियों को विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया जिसमें अध्यक्ष सूरजमल निठारवाल, विनोद निठारवाल, छाजूराम पलसानिया, बद्रीनारायण पायला, राधेश्याम निठारवाल, सीताराम जाट खोरा, दीप नारायण लाटा ,गुलजारी ,  मोहन लाटा, हरिनारायण निठारवाल, खोरा सरपंच ईश्वर लाल जाट सहित उपस्थित रहे