पवन छाबड़ा (संवाददाता अलवर)

 

अलवर- वैशाखी पर्व एक नए रूप में धूमधाम से मनाने को लेकर को श्री हीरानंद आईटीआई के प्रांगण में जिला अध्यक्ष श्री दीवान चंद सेतिया की अध्यक्षता में एक कार्यकारिणी मीटिंग संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी अलवर, एवं पुरुषार्थी समिति जिला अलवर के संयुक्त तत्वावधान में वैशाखी पर्व बड़ी धूमधाम से 14 अप्रैल को मनाया जाएगा जिला अध्यक्ष श्री दीवान चंद सेतिया जी ने बताया कि सभी सदस्य शुक्रवार 14 अप्रैल को सुबह ठीक 8:30 बजे भगत सिंह चौराहे पर पहुंचकर शहीद श्री भगत सिंह जी का माल्यार्पण एवं गुलाबी पगड़ी पहन कर भगत सिंह चौक से ढोल नगाड़े सहित एवं सुज्जित झांकियों के साथ काशीराम चौराहा, होपसर्कस, पंसारी बाजार होते हुए राज ऋषि अभय समाज, पुलिस कंट्रोल रूम तक सामूहिक जुलूस के रूप में पहुंचेंगे इसके पश्चात दो दिशाओं में झांकियों के द्वारा वैशाखी का बधाई संदेश नगर भ्रमण कर दिया जाएगा साथ ही सुबह 10 बजे  मंगल परिणय मैरिज होम कंपनी बाग के सामने, अलवर मीठे शरबत (मिल्क रोज) की प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा, जो कि दोपहर तक चलेगी इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष श्री दीवान चंद सेतिया, अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनी, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा, संपादक भारत कपूर,संयोजक प्रमोद गाबा, धीरज ग्रोवर एवं  डॉ रमेश गुल्याणी आदि सदस्यों ने भाग लिया