करीब 100 नेत्ररोगियों को ऑपरेशन के लिए किया रेफर मनोहरपुर में श्री नामदेव सेवा समिति व लायंस क्लब बहरोड़ रॉयल  के तत्वाधान में आयोजित हुआ शिविर

 

 

मनोहरपुर,, कस्बे के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित निजी गार्डन में सोमवार को श्री नामदेव सेवा समिति मनोहरपुर , लायंस क्लब बहरोड रॉयल व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च रिसर्च सेंटर बहरोड के संयुक्त तत्वावधान में 1 मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें आयोजकों ने आगंतुक चिकित्सकों एवं अन्य सहयोगियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया निःशुल्क शिविर में आंखों की जांच करवाने के लिए नेत्ररोगियों की भिड़ देखी गईं। शिविर में कुल  432 नेत्र रोगियों  की आंखों की जांच की गई। आंखों की जांच मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड के संस्थापक डॉ वीरेंद्र यादव ने की। इस दौरान 100 से ज्यादा मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए । जिनको बहरोड स्थित अस्पताल में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण करने के लिए दिनांक  भी बताई गई।  इन मरीजों का ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को बस व्यवस्था अस्पताल के स्तर पर  ही की जाएगी। यह बस नि:शुल्क सभी रोगियों को मनोहरपुर से बहरोड़ और ऑपरेशन के बाद में बहरोड़ से वापस मनोहरपुर छोड़ेगी।   कार्यक्रम के दौरान मनोहरपुर श्री नामदेव छीपा समाज के प्रमुख कार्यकर्ता रामगोपाल छीपा, गिरधारीलाल छीपा, सत्यनारायण छीपा, कानाराम छीपा, सुभाष छीपा, श्री कृष्ण  छीपा,  दीपक  छीपा, गौरीशंकर ,  गजानंद छीपा, जितेंद्र छीपा, पवन छीपा , गुलजारी  छीपा, आदि मौजूद रहे