सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर जयपुर)
आमेर के नारदपुरा में आर्यन हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया
जयपुर ,,आमेर -चिकित्सा शिविर में करीब 200 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क जांच व दवाईया ली हंसराज रावत ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और किस प्रकार से बीमारी से बचा जा सके इसके बारे में बताया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर में नारदपूरा व आसपास के लोगों ने जांच करवा कर दवाई ली चिकित्सा शिविर में डॉ प्रमोद, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर गोयल, डॉक्टर कोमल, डॉक्टर भुवनेश्वरी, मोहम्मद शरीफ खान,सहित 10 नर्सिंग कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर नारदपुरा सरपंच राजेंद्र बुनकर सहित स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया