मनोहरपुर.थाने के स्वागत कक्ष को निर्मित हुए महज 2 वर्ष ही हुए है कि इसकी उपरी छत की आरसीसी पर किया हुआ प्लास्टर उखडने लग गया है ऐसे में बारिश के मौसम में आरसीसी से पानी टपकने की एवं दीवारों में सीलन आने की संभावना बलवती हो रही है। ऐसे में एक बडा सवाल है कि जब सवेदक थाने के कार्य में भी इस तरह की लापरवाही बरत सकता है तो आम कार्यो के क्या हाल होंगे जानकारी के अनुसार विधायक आलोक बेनिवाल की अनुशंसा पर स्थानीय विधायक निधि कोष से मनोहरपुर पुलिस थाने में स्वागत कक्ष का निर्माण कराया गया है इस कक्ष के निर्माण के लिए 8.80 लाख रूपए की स्वीकृति हुई थी। किंतु  इस कार्य के पेटे मात्र 6 लाख 35 हजार 502 रूपए की खर्च हो पाए इस कक्ष का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन 12.07.2020 को शुरू होकर 11.11.2020 को पूर्ण हो गया था। इस कार्य को पूर्ण हुए अभी मात्र 2 वर्ष  ही हुए है कि उपरी छत का प्लास्टर उखडना शौचनीय विषय है इनका कहना है हो सकता है कि संवेदक ने आरसीसी पर किए गए प्लास्टर में सीमेंट की मात्रा अधिक प्रयुक्त की गई हो जिसके चलते प्लास्टर में उखडने की शिकायत आ सकती है मामला जानकारी में आया है जल्द ही समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगाजितेन्द्र कुमार , कनिष्ठ अभियंता, पीडब्ल्युडी