जयपुर, 06 जनवरी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र विश्नोई की उपस्थिति में निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने निर्भया टीम की एक दर्जन महिला कांस्टेबल के बॉडी वार्न कैमरे लगाये।इसमें आपसी संवाद एवं व्यस्ततम स्थानों की रिकार्डिंग हो सकेगी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि जयपुर शहर में निर्भया टीम अच्छा कार्य कर रही है।इनके काम में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर इवेंट्स को तकनीकी रूप से सबूत के तौर पर कवर करने के लिए ये कैमरे उपलब्ध करवाए गए हैं आगे भी कार्य का आउटपुट देखते हुए और कैमरे उपलब्ध करवाये जाएंगे इनमें ऑडियो, वीडियो रिकार्डिंग के साथ नाइट विजन भी है इसके ऊपर लैंस लगा है जिसे चारों तरफ घुमाया जा सकता है इसकी रिकार्डिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कम्प्यूटर में पंद्रह दिन तक सेव रहेगी