जयपुर,, राजधानी जयपुर में निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया एक मामला रुक्मणी बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल से जुड़ा हुआ है शनिवार को बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए स्कूल पर मनमाने तरीके से फीस में 30 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने का आरोप लगाया। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल ने मनमाने तरीके से फीस में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, अभिभावक पिछले 15 दिन से स्कूल मैनेजमेंट से मिलने के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा आज भी वह स्कूल मैनेजमेंट से मिलने आए थे लेकिन उन्हें अंदर तक नहीं जाने दिया गया ऐसे में उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। उनका कहना थाा कि हम अभिभावक हैं अपराधी नहीं अभिभावकों ने कहा कि स्कूल गैर कानूनी तरीके से फीस बढ़ाकर उन पर दबाब नहीं बना सकता यदि स्कूल ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे वहीं दूसरी ओर एक और निजी स्कूल में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने भी शनिवार को प्रदर्शन किया इन अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने छठी कक्षा के लिए डे बोर्डिंग अनिवार्य कर दिया है साथ ही स्कूल की फीस भी बढ़ा दी गई है जिसका अभिभावक विरोध कर रहे हैं सेंट्रल पार्क में अभिभावकों की सामूहिक मीटिंग कल निजी स्कूलों की ओर से की जा रही फीस बढ़ोतरी के विरोध में अब संयुक्त अभिभावक संघ ने रविवार को सेंट्रल पार्क में सामूहिक बैठक बुलाई है जिसमें स्कूलों से संबंधित समस्याओं पर अभिभावकों से बात की जाएगी