मतदाताओं ने मतदाता सूची का किया अवलोकन मतदान केंद्र पर विशेष शिविर संपन्न

 

मनोहरपुर ,,शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर , टोडी, उदावाला, लोचूकाबास, सुराणा, छारसा, खोरा , बिशनगढ़, नवलपुरा, मामटोरी कलां, घासीपुरा सहित में चुनाव आयोग की और से आयोजित विशेष शिविर में भाग लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार छीतरमल सैनी ने उदावाला, कल्याणपुरा, लोचूकाबास में बूथ केंद्रों का निरीक्षण किया। वही अन्य निरीक्षणकर्ताओ ने भी निरीक्षण किया।अधिकारियों ने बूथ केंद्र भाग संख्या 154, कमरा नंबर 1 राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भीखावाला के मतदान केंद्र पर  बूथ लेवल अधिकारी ग्यारसीलाल यादव की उपस्थिति में रविवार को प्रातः 9बजे से सायंकाल 6बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया निर्वाचन आयोग की ओर से  1 जनवरी 2023 का तिथि को आधार मानकर जारी  निर्वाचक नामावली  की जानकारी मतदान क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अनुभागों से उपस्थित मतदाताओं को दी गई। इस अवसर पर स्थानीय मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी ग्यारसीलाल यादव ने उपस्थित मतदाताओं को प्रकाशित मतदाता सूची की जानकारी देते हुए बताया कि भीखावाला मतदान केंद्र का भाग संख्या क्रम बदल कर भाग संख्या 154 में परिवर्तित हो गया है उक्त भाग में कुल 549 मतदाता पंजीकृत हैं ।जिसमें पुरुष मतदाता 295 एवं स्त्री मतदाता 254 है। निर्वाचक नामावली की अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2023 है ।नामावली समस्त पूरको को समेकित करते हुए 2022 की एकीकृत नामावली है। इस अवसर पर मतदाताओं ने अपने नाम से जुड़ी प्रविष्टियों को गहनता के साथ देखा। बूथ लेवल अधिकारी ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं को घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से अपने से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि को वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी ।साथ ही नव मतदाताओं के पंजीकरण के लिए प्रारूप 6 में रविवार को विशेष शिविर में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले   महिला एवं पुरुषों ने प्रारूप -6 मे 5 आवेदन प्राप्त हुए आवेदन करने वाले भीखावाला  अनुभाग  मोहित वर्मा ,अंजली वर्मा ,डूडियों की ढाणी अनुभाग से अभिलाषा गठाला राहुल  डुडी कुड़ियों की ढाणी अनुभाग से कविता चौधरी  ने मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाने के लिए दावा प्रस्तुत किया जिनका मतदान केंद्र पर विशेष शिविर के दौरान ही वोटर हेल्पलाइन एवं गरुड़ा ऐप के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधान सभा क्षेत्र 042 शाहपुरा को ऑनलाइन प्रस्तुत  कर दिया गया। इसके अतरिक्त इससे  पूर्व प्रारूप 6 में 10 आवेदन प्रस्तुत किए जा चुके है जिनकी शीघ्र ही चेक लिस्ट प्राप्त कर आवेदन कर्ताओं से भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।सभी मतदाताओं से एक भी मतदाता मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सभी को घर -घर जागरूकता का संदेश देने की भी अपील की गई । चुनाव आयोग का संदेश भी मतदाताओं को सुनाया कहां पर इस अवसर पर मतदाताओं में सौरभ पारीक, राकेश वर्मा , निमित पारीक, अंजली पारीक, अनिल पारीक, रोहित वर्मा ,राकेश पारीक, सुगन शर्मा, अनिता वर्मा, आदिअनेक मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित रहे