सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

जयपुर,, गलतागेट थाना पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस अई.पी. एस. ने बताया कि परिवादी ने पुलिस थाना गलतागेट पुलिस थाना गलतागेट पर आरोपी हारुन द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल 6 माह को रात्रि को घर से बुलाकर घर के पास बने हुये ग्रीन वैली पार्क मे ले जाकर दुष्कर्म करने बाबत रिपोर्ट पेश की थी श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व मे बाबूलाल, मुकेश कुमार, कानाराम ,प्रधान, राजेश, प्रदीप, विनोद की टीम गठित की गई विवरण- टीम द्वारा मुल्जिम हारुन पुत्र मोहम्मद ईस्माईल जाति जोगी मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मकान न. 12, फकीरो की छोटी डुंगरी बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मुलजिम से प्रकरण हाजा में अनुसंधान किया जा रहा है