जयपुर,,विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के प्रकरण पहले से ही चल रहे है पुलिस ने उसके पास से अभी तक 6 वाहनों को बरामद कर लिया है पुलिस का मानना है कि आरोपी से अभी और वाहन बरामद किए जा सकते है इसके लिए पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाने में लगी हुई है डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साजिद उर्फ शाहरूख (24) पुत्र मुमताज अली मकराना नागौर हाल बडौदिया बस्ती का रहने वाला है डीसीपी ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरियों की लगातार बढ़ती वारदातों पर रोकथाम करने के लिए एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी महेन्द्र कुमार गुप्ता थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया पुलिस ने वारदातों के घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाकर चैक कर एक व्यक्ति को चिन्हित किया पुलिस ने चिन्हित व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने वाहन चुराना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छह वाहन बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साजिश उर्फ शाहरूख चोरी, लूट और डकैती के प्रकरण में भी पहले गिरफ्तार हो चुका है पुलिस के हत्थे चढ़े दंपती ने कबूला, स्टूडेन्ट, मजदूर सहित हर शख्स तक पहुंचता था गांजा नशा करने का है शौकीन पुलिस ने बताया कि आरोपी को नशे की लत है इसे पूरा करने के लिए वह वारदातों को अंजाम देता है नशे की लत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी, लूट सहित अन्य वारदातों को अंजाम देता है पुलिस आरोपी साजिद से पूछताछ कर अन्य वाहनों को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात में उसके और साथी तो शामिल नहीं है