पंजाबी बेंड, कच्ची घोड़ी नृत्य , कालबेलिया नृत्य को देखने उमड़े लोग धूलेश्वर कॉलेज खेल मैदान में भरा विशाल मेला डॉलर झूला रहा आकर्षण का केंद्र

 

मनोहरपुर,,मनोहरपुर नगर पालिका के तत्वावधान में शुक्रवार को गणगौर पर्व के अवसर पर धूमधाम से शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई। सवारी के रवाना होने से पहले पीसीसी सदस्य सविता बेनीवाल, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापति, महिला पार्षदों व स्थानीय महिलाओं ने गणगौर माता की विधिवत पूजा अर्चना की इसके बाद ध्वनि यंत्र बांकिए की गूंज के साथ पालिका परिसर से गणगौर की शोभायात्रा रवाना हुई जो टोल प्लाजा से बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक पहुंची  इस दौरान महिलाओं के समूह ने गणगौर की सवारी पर पुष्प वर्षा कर सम्मिलित लोगो का उत्साहवर्धन किया। गांधी चौक में स्थानीय पार्षदों के साथ कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, पंजाबी नृत्य बहरूपिया कलाकारों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया ।शाही लवाजमें में हाथी, ऊंट ,घोड़े,  बग्गी व कार विराजित गणगौर माता की सवारी लोगो के आकर्षण का केंद रहे। इसके बाद वामनदेव मोहल्ले, बाबा साहब का बाजार, केदावतों के मोहल्ले, धुलेश्वर कॉलेज प्रांगण पर आयोजित होने वाले मेला स्थल तक पहुची। जहां नवविवाहिताएं, बालिकाएं व महिलाओं के समूह ने  ईशर गणगौर की दूर्वा, रोली,मोली व मिठाइयों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की  इस मौके पर  श्याम सुंदर प्रजापत, किशन जिंदल, प्रीतम सोनी, सलीम खान, नीलम नायक, सुमित्रा, रूपा असवाल,  मनोज चौधरी,  मोहन संतका,  शंकर लाल प्रजापत, मुकेश सांसी, सहित पार्षद व महिलाओं का समूह कई लोग मौजूद थे (निस.) मेले में पहुंचे हजारों लोग इस दौरान ने धुलेश्वर  कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित मेले में हजारों की संख्या में मेलार्थियों का समूह पहुंचा मेले का मुख्य आकर्षण विशाल डॉलर झूला रहा। जिसमें झूलने के लिए महिलाओं, युवतियों व युवकों में होड़ देखी गई  बाबा नारायण दास समूह की ओर से मेलार्थियों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। मेलें सहित शाही लवाजमें  की व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी मनीष शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे वही बेरियर लगाकर मेला स्थल पर वाहनों से लगने वाले जाम से निजात पाई