स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

मनोहरपुर,,डॉक्टर अंबेडकर नर्सेज वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष सुगर सिंह ने सोसायटी के संचालन को लेकर जिलाध्यक्ष मनोनीत किये है। जिसमे सोसायटी की जयपुर जिला शाखा में शाहपुरा के ग्राम देवन निवासी नर्सिंग ऑफिसर नरेश बधालिया को जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। बधालियां वर्तमान में मोबाइल सर्जिकल यूनिट जयपुर में पद स्थापित है।बधालियां के जिलाध्यक्ष बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई। सोसायटी के सदस्यों ने भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।बधालियां को जिलाध्यक्ष बनने पर भूपेंद्र बीदावत, दिनेश आश्रावत, राजू कटारिया, प्रकाश बुनकर, रामावतार बुनकर खादी वाले, दिनेश वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाइयाँ दी।