जयपुर,, नाहरगढ़ की पहाड़ी से मंगलवार देर रात 3.30 बजे तेज रफ्तार एक स्कार्पियो बेकाबू हो सड़क किनारे करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई  इससे स्कार्पियो सवार पांच दोस्तों में चीख पुकार मच गई राहगीरों की सूचना पर दुर्घटना थाना पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची करीब साढ़े तीन मशक्कत के बाद स्कार्पियो सवार चार दोस्तों को बाहर निकाल एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को कटर से काटकर उसमें फंसे एक युवक बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने बताया मूलत: कोटपुतली हाल आमेर निवासी देशराज मीणा (28) की हादसे में मौत हो गई जबकि कोटपुतली निवासी दिनेश कुमार जाट (25), विक्रम कुमावत (22), संजय जाट (30) और यतेन्द्र आर्य (35) को घायल होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया देशराज जयपुर अग्निशमन विभाग में फायरमैन था और घाटगेट पर पोस्टेड था पोस्टमार्टम के बाद देशराज का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया देर रात 2 बजे निकले थे घूमने निकले देशराज के जीजा किशन मीणा ने बताया कि पांचों दोस्त मंगलवार देर रात 2 बजे आमेर से नाहरगढ़ घूमने निकले थे इसके बाद बुधवार सुबह उन्हें हादसे की जानकारी लगी