मनोहरपुर.,,महंगाई राहत शिविर व प्रशासन  शहरों के संग अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को 1006 योजनाओं का लाभ लेने के लिए  अपना नामांकन दर्ज कराया बड़ी संख्या में कस्बेवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विभिन्न काउंटरों पर मौजूद रहे इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ऋषिदेव ओला, कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, मुकेश देवंदा, बीएलओ शंकर लाल बुनकर,श्योराम जाट, बाबू लाल यादव, शंकर प्रजापत,रामधन गुर्जर ,अंजना शर्मा मौजूद रहे