मोहम्मद नईम
जयपुर,,मंगलवार राजधानी जयपुर में वक्फ बोर्ड कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ जिसमे सैकड़ों की तादाद में राजस्थान से आए लोगों ने विरोध किया साथ ही जयपुर से शहर के ज़िम्मेदार जामा मस्जिद कमेटी के जावेद खान पठान, राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम,मोहम्मद जफर उल्लाह, हाजी नूर शाह,खलील बैग, आफाक नकवी,आरिफ खान, जफर खान,नूर अहमद अब्दुल सलाम जोहर युनुस भाई इमरान खान सहित सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा वहीं मीडिया से बात करते हुए सैय्यद साहिबे आलम ने कहा ये ज़िम्मेदारी जावेद हयात पठान साहब की तरफ से आज सब यहां आए हैं यदि करबला मुस्लिम मुसाफिर खाना और ईदगाह तोलियत कमेटियों को भंग नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद जी सहित मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, वक्फ बोर्ड का काम संपत्ति को सुरक्षित रखना है न की खुर्द बुर्द होने लावारिस छोड़ना नवाब कल्लन बाग ज़मीन मुसलमानों की मिल्कियत है इस धरोहर को बचाना हमारी आपकी सबकी ज़िम्मेदारी है, जबकि वक्फ अधिनियम में ऐसा कोई एक्ट नहीं जिनमे कहीं भी तैलीयत कैमटियों का ज़िक्र हों ये सब धांधली बंद होनी चाहिए हाजी नूर अहमद जफर उल्लाह सहित सभी लोगों ने अपनी बात रखी और नए सिरे से कमेटियां गठित करने और ईमानदार लोगों को जोड़ने पर ज़ोर दिया