जयपुर 09 अप्रैल 2023, विश्व  राजस्थान नर्सिंग कॉन्सिल द्वारा स्वास्थ्य दिवस से शुरू हुई नर्सिंग संवर्ग की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन एसएमएस स्टेडियम के इनडोर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम एवम् पारितोषिक वितरण के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ विजेता एवम् उपविजेता टीमों को डॉ शशिकांत शर्मा की अगुवाई में सभी संगठनों के नर्सेज नेताओ ने ट्रॉफी एवम् मेडल प्रदान किए बतौर अतिथि नर्सेज नेता नरेंद्र सिंह शेखावत मिथलेश टॉक,प्यारे लाल चौधरी,राजेंद्र राणा,पुरषोत्तम कुंबज, योगेश यादव,राम सजन यादव,गिरीश शर्मा,राजेंद्र शर्मा,अनेश सैनी,महिपाल सामोता आदि मौजूद रहे