मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में एक , शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में दो एवं आपस में लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चिताणु थाना चन्दवाजी निवासी को विक्रम मीणा ( 25) शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।दूसरे मामलें में शराब पीकर उत्पात मचाने पर सान कोटडा थाना आंधी निवासी ठाकुर सिंह ( 27) ,जोधपुरा थाना नारायणपुर जिला अलवर निवासी विक्की यादव ( 25) को गिरफ्तार किया है।वही आपस में लड़ाई झगड़ा करने पर बिशनगढ थाना मनोहरपुर निवासी धूणाराम गुर्जर ( 50 ) प्रकाश चन्द (35 ), रामचन्द गुर्जर ( 35 ) को शान्तिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं