जयपुर,,मौजूदा सूरत ए हाल इस मुल्क के हालात क्या हैं ये हमसे और आपसे छुपे हुए नहीं हैं, ये कहना है राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैय्यद साहिबे आलम का उन्होंने कहा  ऐसे में UPSC-2022 के घोषित परिणामों में जिन 32 मुसलमानों नें जगह बनाई है उनमें 11 लड़कियां हैं मुस्लिम बहन बेटियों का 33% से अधिक का यह आंकड़ा (नतीजे)उन लोगों के मुंह पर एक ज़ोरदार तमाचा है जो यह कहते और सोचते हैं कि मुस्लिम लड़कियों को आज़ादी नहीं और बुरके हिजाब में ढक कर मुस्लिम मर्द उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करने तक सीमित(महेदूद) कर देते हैं। य़ह तभी संभव(मुमकिन) हुआ है जब माडर्न एजुकेशन के साथ साथ हम आगे बढ़े हैं हमारे एक हाथ में कुरान एक हाथ में किताब यानी दीन और दुनिया की तालिमात हमारे लिए कितनी ज़रूरी है ये आज साबित हो चुका है क्या ऐसे में मुमकिन नहीं के हम सब आगे बड़े अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तालीम दें उन्हें फिरका प्रस्त ताकतों से नशे से और ऐसी गलत ज़हनियत से सोच से बचाएं जो ये सिखाती हैं के हम हिंदू मुस्लिम करें फसाद फितने में फंसे होना तो ये चाहिए के हम सब भारत वासी अपने मुल्क की तरक्की और हिफाज़त के लिए एक जुट होकर काम करें जिस से आपस में प्रेम मोहब्बत एकता और देश प्रेम कायम हो तभी हमारा भारत विश्व गुरु होगा और हम सब कामयाब होंगे शास्त्री नगर जयपुर की नूरानी मस्जिद से पैगाम के ज़रिए मुफ्ती इमाम साहब ने भी इस पर रोशनी डाली और सबको मुबारकबाद दी मस्जिद में मोजूद हज़ारों की तादाद में नमाज़ी हजरात जुम्मे में मोजूद थे सबने इस तरह की मुहिम को सराहा