मनोहरपुर.,,थाना इलाके के बिशनगढ़ राडावास रोड पर घायल अवस्था में पड़े युवक युवती को  किसी सरकारी  कार्य के लिए उधर से गुजर रहे  तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराया ड्राइवर यूनुस खान ने बताया कि बिशनगढ़ निवासी युवक बजरंग प्रजापत व युवती पूजा यादव बाइक से मनोहरपुर से बिशनगढ़ की ओर जा रहे थे अमूल डेयरी के पास  अचानक हुए हादसे से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए इसी दौरान राडावास से सरकारी कार्य करके वापस लौट रहे तहसीलदार महेश ओला की नजरें उन घायलों पर पड़ी।  उन्होंने अपनी कार से दोनों को मनोहरपुर सीएचसी में पहुंचाया वहां कार्यरत कार्मिकों को घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए