बड़ा हादसा टला  करीब आधे घंटे तक रेंग रेंग  कर चले वाहन,कोई जनहानि नहीं

 

मनोहरपुर.,,थाना इलाके के दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर  बुधवार दोपहर को मनोहरपुर दोसा पुलिया के समीप  एक ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रेलर की डीजल टंकी टूट कर नीचे गिर गई ।जिसके चलते इसमें भरा हुआ डीजल  सड़क पर फैल गया। बैठक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही कि डीजल  या वाहनों में आग नहीं लगी। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के हालात बन गए  करीब आधे घंटे से अधिक समय तक  वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे हैड कांस्टेबल रमेश जाटव सहित पुलिस टीम ने  क्षतिग्रस्त  दोनों वाहनों को 2 क्रेनों की सहायता से साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इस दौरान  मौके पर ग्रामीणों की भीड़ रही।( निस.) टेलर का डीजल टैंक टूटकर नीचे गिरना बना कोतुहल का विषय हादसे के बाद एक एकत्र ग्रामीणों की भीड़ एवं वाहन चालकों में ट्रेलर के डीजल टैंक के नीचे टूट कर गिरने के बाद को लेकर कौतूहल जताया