जयपुर,,झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सन्नी सोनी मर्डर केस का मुख्य आरोपी जयसिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया हैं जय सिंह पीड़वा के खिलाफ जयपुर शहर में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं हत्याकांड के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी जयसिंह समय-समय पर जगह बदल कर रह रहा था इस लिए पुलिस के हाथ नहीं लगा बदमाश पर पुलिस ने 5हजार रुपए का ईनाम भी रखा हुआ था डीसीपी वैस्ट वंदिता राणा ने बताया कि 24 मई 2022 को सन्नी सोनी की मां सीता देवी ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके बेटे का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया है जिस पर पुलिस ने अशोक सिंह नरुका जयसिंह पिडवा नेमी चौधरी, अन्य के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज किया लेकिन कुछ ही समय के बाद सूचना मिली की बदमाशों ने सन्नी सोनी की हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की।जिस पर पता चला की सन्नी सोनी के साथ सरियो से मारपीट करने के बाद गोली मारके उसकी हत्या कर दी मृतक सन्नी सोनी की लाश को किसी खेत में फेंक दिया जांच के दौरान पुलिस ने उदयपाल सिंह उर्फ मोनू, नेमीचन्द चौधरी, अमित राठोड़ को गिरफ्तार किया। वहीं सुरेश चौधरी उर्फ सुरेश फगोड़िया को जरिये प्रोडक्शन वारन्ट में गिरफ्तार किया गया। जिस पर आज सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने जय सिंह राठौड उर्फ जय सिंह पीड़वा को सीकर के पास से दस्तयाब कर उसे गिरफ्तार किया बदमाश जय सिंह की गिरफ्तारी पर 5हजार रुपए का भी ईनाम रखा हुआ था