स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के जयपुर तिराये के समीप वॉर्ड 24 में जयपुर जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के बैनर तले जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी के मुख्य आतिथ्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल की अध्यक्षता एवं नगरपालिका पार्षद इंद्राज पलसानिया, पार्षद घनश्याम सैनी, द्रवेश मामोड़िया एवं बालाजी जिम एंड पावरलिफ्टिंग एकेडमी के डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों की ओर से फीता काटकर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने शाहपुरा में ऐसे प्रतियोगिताओ का आयोजन करने पर आयोजकों का आभार जताया। प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों का एसोसिएशन की ओर से माला व साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। एसोसिएशन के हैप्पी सिंह, मुकेश कुमार व सुभाष यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 किलो से लेकर 1000 किलो तक वजन उठाने वाले पुरूष व महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। जिसका परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी विजेता रहते है उन्हें 28 से 30 मई तक भरतपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाया जाएगा। गौरतलब हैं कि इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।