अलवर,,भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सभी जिलों में एक दिवसीय युवा उत्सव भारत@2047 कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार ने बताया कि इसी क्रम में अलवर जिले के नेहरू युवा केंद्र अलवर का जिला स्तरीय युवा उत्सव युवा संवाद भारत@2047 ,अपनी परंपरा और विरासत पर गर्व करें। दिनांक 18 मई 2023 स्थान आदिनाथ जैन कॉलेज ऑडिटोरियम अलवर में किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 15 मई तक दिए गए गूगल फॉर्म लिंक https://tinyurl.com/Yuvautav2023 पर जाकर या गूगल सर्च से स्कैन कर इस युवा उत्सव के लिए रजिस्टर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए उक्त मोबाइल नंबर 9610015120 पर संपर्क किया जा सकता है इस कार्यक्रम में मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा लेखन काव्य प्रस्तुति, यंग आर्टिस्ट्स चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के इस उत्सव का प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्राण के थीम के अनुरूप आयोजन किया जा रहा है